भारत के विदेश मंत्री जयशंकर का पाक की मंत्री को जवाब- सांप पालने वालो, आप भी डसे जाओगे, भारत ने 24 घंटे में दूसरी बार फटकारा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर का पाक की मंत्री को जवाब- सांप पालने वालो, आप भी डसे जाओगे, भारत ने 24 घंटे में दूसरी बार फटकारा

NEW DELHI.यूएन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 14 और 15 दिसंबर को 24 घंटे में लगातार दो बार पाकिस्तान को फटकार लगाई है। जयशंकर ने 15 दिसंबर  यानी गुरुवार को एक पत्रकार द्वारा पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी के बयान से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिए। उन्होंने कहा ​कि दुनिया पाकिस्तान को आतंक के 'एपिसेंटर' के तौर पर देखती है। जयशंकर ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का जिक्र करते हुए कहा कि जब क्लिंटन ने पाक का दौर किया था तो बोलीं थी - आप अपने घर के बैकयार्ड में  यह सोचकर सांप नहीं रख सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेंगे। वे उन लोगों को भी काटेंगे, जिन्होंने उन्हें पाल रखा है। रब्बानी ने हाल ही में आरोप लगाए थे - किसी भी देश ने भारत से अच्छा आतंकवाद का भारत से बेहतर इस्तेमाल नहीं किया। 



दुनिया 'मूर्ख' नहीं है और आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों और लोगों को पहचानती है



एस जयशंकर ने कहा कि दो साल के कोरोना काल के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए। दुनिया 'मूर्ख' नहीं है और आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों और लोगों को पहचानती है। वे (पाकिस्तान) जो कुछ भी कह रहे हों, सच्चाई यह है कि सभी लोग, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केन्द्र के रूप में देखती है। 



ये खबर भी पढ़ें...







लादेन को पनाह देने वाले मंच पर उपदेश नहीं दे सकते



इससे पहले 14 दिसंबर  यानी बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  (UNSC) में एक ओपन डिबेट में हिस्सा लेते हुए कहा कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पनाह देने और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करने वाले इस मंच पर उपदेश नहीं दे सकते। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद की चुनौती पर दुनिया एकजुट हो रही है लेकिन साजिशकर्ताओं को उचित ठहराने और उन्हें बचाने के लिए बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जयशंकर ने कहा कि सुधार आज के समय की जरूरत है और मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं। 


पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी यूएन सिक्योरिटी काउंसिल संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर का पाक को जवाब S. Jaishankar reprimanded Pakistan on terrorism Pakistan's Minister Hina Rabbani UN Security Council Jaishankar's reply to Pakistan in the United Nations विदेश मंत्री एस जयशंकर Foreign Minister S Jaishankar एस जयशंकर की आतंकवाद पर पाक को फटकार